इंडिया न्यूज, Arunachal (Cheetah Helicopter Crash) : अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में आज एक सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अभी तक पायलट का कुछ पता नहीं चला, जिसकी लगातार तलाश की जा रही है। ज्ञात रहे कि गत वर्ष अक्तूबर में भी तवांग क्षेत्र में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 9.15 बजे अरुणाचल के बोमडिला के पास एक आर्मी एविएशन के चीता हेलीकॉप्टर के एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली , तदोपरांत सूचना मिली कि एक हेलीकॉप्टर बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सेना की ओर से पायलटों की खोजबीन के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू दिए गए हैं।
पिछले साल पांच अक्तूबर को अरुणचाल प्रदेश के तवांग में एक नियमित उड़ान के दौरान सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में सेना के दो पायलट घायल हो गए थे, जिनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। दोनों पायलटों में से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें : 6th International Film Festival : छठे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में छाई सितारों की चमक