India News (इंडिया न्यूज), Chhatisgarh Kawardha Accident : छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम के ग्राम बाहपनी में आज दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसने काफी जानी नुकसान किया है। जी हां, यहां एक पिकअप वाहन 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग जख्मी हो गए हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पूरी घटना कूकदूर थाना क्षेत्र में हुई। 22 से ज्यादा ग्रामीण पिकअप में सवार होकर तेंदु पत्ता तोड़ने गए हुए थे। जब वे वापस आ रहे थे तो पिकअप बेकाबू होकर पलट गई और सीधे 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है मरने वालों में 18 शामिल है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताते हुए कहा कि कबीरधाम में पिकअप पलटने से जो 18 लोगों का निधन हुआ है उससे मुझे गहरा दुख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।
यह भी पढ़ें : Amit Shah Karnal Rally : मोदी जी तीसरी बार भी देश के पीएम बनेंगे : अमित शाह
यह भी पढ़ें : Karnal Amit Shah Rally : दिल्ली में मां-बेटा, हरियाणा में बापू-बेटा, कांग्रेस को तबाह कर रहे : मनोहर लाल