वहीं राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंद ने आदिवासी समाज के दिग्गज नेता विष्णु देव को शपथ दिलाई। अरुण साव और विजय शर्मा को राज्य का उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। विजय शर्मा कवर्धा से विधायक हैं। उन्होंने हाल में हुए चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर को 40 हजार वोटों से हराया था। अरुण साव साल 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने थे। वहीं, इस बार लोरमी विधानसभा से उन्हें टिकट दिया गया था, जहां साव ने जीत हासिल की।
पीएम मोदी ने बतौर एमपी सीएम शपथ लेने के बाद मोहन यादव को बधाई दी। मोदी ने विश्वास जताया कि मोहन यादव के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार दोगुने जोश के साथ काम करेगी तथा विकास के नए प्रतिमान गढ़ेगी। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार उनके जीवन को आसान बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़गी।
यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 : CEC की नियुक्ति निष्पक्ष होनी चाहिए : राघव चड्ढा