होम / Chhattisgarh IED Blast : हरियाणा का जवान छत्तीसगढ़ में शहीद

Chhattisgarh IED Blast : हरियाणा का जवान छत्तीसगढ़ में शहीद

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 29, 2022

इंडिया न्यूज, Chhattisgarh IED Blast : छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर (bijapur) में प्रेशर IED की चपेट में आने से CRPF का एक जवान सत्यपाल सिंह शहीद हो गया है। बता दें कि जवान हरियाणा के जिला रोहतक का रहने वाला था। इस मामले की पुष्टि बीजापुर के SP आंजनेय वार्ष्णेय ने की है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को सीआरपीएफ जवान एरिया डोमिनेशन के लिए धर्मारम से चिंतावगु की ओर गए हुए थे। बताया गया है कि यह इलाका नक्सलियों का गढ़ माना गया है। यहां जिस समय जवान लौट रहे थे तो उस दौरान चिंतावगु नदी के पास जवान सत्यपाल सिंह का पैर प्रेशर कएऊ की चपेट में आ गया। जवान के प्रेशर IED पर पैर रखते ही एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं अन्य जवान सुरक्षित हैं।

तीन माह पहले भी इतने जवान हुए थे शहीद

वहीं आपको यह भी जानकारी दे दें कि गत 3 महीने पहले भी नक्सलियों ने कायराना हरकत की थी। उस दौरान हुई मुठभेड़ में CRPF के 3 जवान शहीद हो गए थे। दरअसल RPF की रोड ओपनिंग पार्टी ड्यूटी पर निकली थी कि उसी दौरान हमला हो गया। जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

ये भी पढ़ें : Udhampur Bomb Blast : ऊधरमपुर में 2 बसों में बलास्ट से हड़कंप

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: