होम / Chile forest fire : बेकाबू हुई चिली के जंगलों में लगी आग, 11 की मौत

Chile forest fire : बेकाबू हुई चिली के जंगलों में लगी आग, 11 की मौत

• LAST UPDATED : February 4, 2023

इंडिया न्यूज, सेंटियागो (Chile forest fire) : चिली में इस समय हीटवेव कहर बरपा रही है। हालात यह है कि गर्मी और लू के चलते यहां के सांता जुआना शहर के नजदीक जंगलों में लगी आग लगातार भयंकर होती जा रही है। जिससे हजारों की संख्या में जंगली प्राणियों सहित 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक फायर फाइटर भी शामिल है। हालांकि आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक इसपर काबू नहीं पाया जा सका है।

14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र पूरी तरह से जल चुका

जानकारी के अनुसार चिली में अभी तक लू के कारण लगी आग से करीब 14 हजार हेक्टेयर के क्षेत्र में मौजूद जंगल एवं वनस्पति पूरी तरह से राख हो चुकी है। इस आग से सैकड़ों घर चपेट में आ चुके हैं। बायोबायो और नूबल के खेतों और जंगलों में मची तबाही को देखते हुए अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई है।

गृहमंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा कि देशभर में आग लगने की 39 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होने की चेतावनी दी गई है। इसी के साथ चिली के पड़ौसी देश अर्जेंटीना और ब्राजील से भी करीब 63 विमान आग बुझाने के लिए चिली पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें:  जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े छह युवक गिरफ्तार, हथियार बरामद

ये भी पढ़ें: अडानी ग्रुप को लेकर अलर्ट मोड पर फाइनेंशियल एजेंसियां

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox