होम / China’s spy balloon in America : कई देशों की जासूसी कर चुका चीन : अमेरिका

China’s spy balloon in America : कई देशों की जासूसी कर चुका चीन : अमेरिका

• LAST UPDATED : February 7, 2023

इंडिया न्यूज, न्यूयार्क (China’s spy balloon in America): गत सप्ताह अमेरिका में चीनी गुबारे देखे जाने और उसे मार गिराने के बाद जहां चीन और अमेरिका के रिश्तों में एक बार फिर से तल्खी बढ़ गई है। वहीं चीन ने भी यह सीधे तौर पर स्वीकार कर लिया है कि अमेरिका में देखा गया गुब्बारा उसी का था। हालांकि चीन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उसने गुब्बारा अमेरिकी वायु सीमा में क्यों उड़ाया।

अमेरिका साफ तौर पर कह चुका है कि चीन ने जासूसी के मकसद के लिए कथित गुब्बारा अमेरिका भेजा था। अमेरिकी रक्षा एजेंसी पेंटागन ने कहा है कि चीन ने गुब्बारे से न केवल अमेरिका बल्कि भारत, जापान और अन्य देशों की भी जासूसी की है। अमेरिका द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि जनवरी 2022 में चीन ने इसी तरह गुब्बारा भेजकर भारत की जासूसी की थी। हालांकि उस दौरान भारतीय सरकार का ऐसा कोई ब्यान सामने नहीं आया था।

शनिवार को अमेरिकी वायु सेना ने गुब्बारा किया था नष्ट

अमेरिकी अंतरिक्ष में चीन का गुब्बारा दिखाई देने के बाद अमेरिकी राष्टÑपति ने इसको नष्ट करने के आदेश जारी किए। इसके पश्चात जैसे ही यह गुब्बारा खुले स्थान पर पहुंचा तो अमेरिका के एफ-22 फाइटर जेट ने मिसाइल से इसे नष्ट कर दिया। गुब्बारा नष्ट होने के बाद चीन की तरफ से अधिकारिक बयान सामने आया था जिसमें उसने बताया था कि वह गुब्बारा उसी का था।

ये भी पढ़ें:  केंद्र सरकार ने चीनी ऐप्स पर कार्रवाई शुरू की

ये भी पढ़ें:  आज से 11 राज्यों में बायो फ्यूल मिलेगा

ये भी पढ़ें: बठिंडा-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग अनिश्चित काल के लिए अवरुद्ध

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: