इंडिया न्यूज, न्यूयार्क (China’s spy balloon in America): गत सप्ताह अमेरिका में चीनी गुबारे देखे जाने और उसे मार गिराने के बाद जहां चीन और अमेरिका के रिश्तों में एक बार फिर से तल्खी बढ़ गई है। वहीं चीन ने भी यह सीधे तौर पर स्वीकार कर लिया है कि अमेरिका में देखा गया गुब्बारा उसी का था। हालांकि चीन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उसने गुब्बारा अमेरिकी वायु सीमा में क्यों उड़ाया।
अमेरिका साफ तौर पर कह चुका है कि चीन ने जासूसी के मकसद के लिए कथित गुब्बारा अमेरिका भेजा था। अमेरिकी रक्षा एजेंसी पेंटागन ने कहा है कि चीन ने गुब्बारे से न केवल अमेरिका बल्कि भारत, जापान और अन्य देशों की भी जासूसी की है। अमेरिका द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि जनवरी 2022 में चीन ने इसी तरह गुब्बारा भेजकर भारत की जासूसी की थी। हालांकि उस दौरान भारतीय सरकार का ऐसा कोई ब्यान सामने नहीं आया था।
अमेरिकी अंतरिक्ष में चीन का गुब्बारा दिखाई देने के बाद अमेरिकी राष्टÑपति ने इसको नष्ट करने के आदेश जारी किए। इसके पश्चात जैसे ही यह गुब्बारा खुले स्थान पर पहुंचा तो अमेरिका के एफ-22 फाइटर जेट ने मिसाइल से इसे नष्ट कर दिया। गुब्बारा नष्ट होने के बाद चीन की तरफ से अधिकारिक बयान सामने आया था जिसमें उसने बताया था कि वह गुब्बारा उसी का था।
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने चीनी ऐप्स पर कार्रवाई शुरू की
ये भी पढ़ें: आज से 11 राज्यों में बायो फ्यूल मिलेगा
ये भी पढ़ें: बठिंडा-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग अनिश्चित काल के लिए अवरुद्ध
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…
अवैध खनन और नशा मिटा के रहेंगे : शक्ति रानी शर्मा चुनाव में किया जनता…
राज्य सरकार महापुरूष एवं संतो की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को…