इंडिया न्यूज, बीजिंग (Chinese President’s visit to Russia ends): चीन के राष्ट्रपति की रूस यात्रा समाप्त हो गई है। अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद शी जिनपिंग बुधवार को स्वदेश लौट आए। इसके तुरंत बाद चीन की तरफ से इस दौरे को कामयाब करार देते हुए उनकी इस यात्रा को मित्रता, सहयोग और शांति की यात्रा बताया। इसके साथ ही यूक्रेन को अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों द्वारा हथियार मुहैया कराने की निंदा की गई है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने चीन के दावे को दोहराया कि यूक्रेन-रूस संघर्ष के मामले में वह तटस्थ रहेगा।
चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रूस यात्रा दोस्ती, सहयोग और शांति के लिए थी जिसका सकारात्मक असर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में हुआ है।” उन्होंने कहा कि चीन यूक्रेन मुद्दे के राजनीतिक समाधान के लिए सकारात्मक भूमिका निभाना जारी रखेगा। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब रूस गए तो सबको लगा कि वे रूस और यूूक्रेन के बीच 1 साल से भी ज्यादा समय से चल रही जंग को खत्म करवाने का आग्रह करेंगे लेकिन ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है।
रूस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को यूक्रेन पर श्रृंखलाबद्ध तरीके से ड्रोन हमले किए जिनमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और आधारभूत अवसंरचना को नुकसान पहुंचा।
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…
सोचै सोचि न होवई, जो सोची लखवार, चुपै चुपि न होवई, जे लाई रहा लिवतार…
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls…