इंडिया न्यूज, मास्को (Chinese President’s visit to Russia update): चीन के राष्टÑपति अपने रूसी दौरे के चलते इन दिनों रूस में हैं। दरअसल कल रात चीन के राष्टÑपति शी जिनपिंग जब मास्को पहुंचे तो रूस के राष्टÑपति ने अपने चीफ स्टाफ के साथ जिनपिंग का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान पुति ने जिनपिंग से कहा कि वेलकम डियर फ्रेंड, मैंने जंग खत्म करने वाले आपके पीस प्लान को अच्छे से पढ़ा है। हम दोनों इस बारे में जल्द चर्चा भी करेंगे। इसी बीच विश्व की दो महाशक्तियों के इन दो सबसे शक्तिशाली नेताओं के ीच करीब साढ़े चार घंटे बैठक चली। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच न केवल द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर चर्चा की गई बल्कि रूस और यूक्रेन युद्ध पर भी दोनों ने एक दूसरे से बात की।
बैठक खत्म होने के बाद इन दोंनो नेताओं ने इकट्ठा डिनर किया। इसके बाद पुतिन खुद जिनपिंग को उनकी गाड़ी तक छोड़ने गए। इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ काफी गर्मजोशी से मिल रहे थे। जिससे लग रहा था कि दोनों के बीच हुई बैठक काफी ज्यादा महत्व रखेगी।
क्रेमलिन पहुंचे जिनपिंग ने पुतिन से मुलाकात करने से पहले कहा था- मेरी विजिट का मकसद जंग खत्म कराना है। हल ऐसा निकलना चाहिए जो दोनों पक्षों को मंजूर हो। मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से भी बातचीत करूंगा। जिनपिंग चाहते हैं कि वो पुतिन और जेलेंस्की को कम से कम सीजफायर पर राजी करा लें। इससे पहले रूसी राष्टÑपति पुतिन भी जंग खत्म करने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं। पुतिन ने पिछले दिनों यह बयान दिया था कि वे युद्ध खत्म करना चाहते हैं लेकिन उसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखी थीं। दूसरी तरफ यूक्रेन ने किसी भी शर्त को मानने से इनकार करते हुए कहा था कि वे आखिरी दम तक लड़ाई जारी रखेंगे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Accident : जींद के जुलाना में कोहरे का कहर…
ऐलनाबाद से खरीद कर लाया था मकान मालिक, कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी…
नौहराधार हरिपुरधार मे हल्की बर्फ़बारी दर्ज, निचले इलाकों में लुढक़ा पारा, घरों में दुबके रहे…
8वां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Itching : त्वचा पर खुजली होना एक आम समस्या है, लेकिन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Tohana Brother Murder Case : फतेहाबाद के टोहाना में एक साढ़े…