होम / Closing Bell of Share Market सेंसेक्स इतने अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद

Closing Bell of Share Market सेंसेक्स इतने अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद

• LAST UPDATED : March 22, 2022

Closing Bell of Share Market

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Closing Bell of Share Market सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानि मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था, लेकिन दोपहर बाद तेज बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। बता दें कि आज शेयर बाजार में मामूली तेजी आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (SENSEX) 697 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,989 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NIFTY) 197 अंकों की बढ़त हासिल की और 17,315 पर बंद हुआ। बता दें कि यह गिरावट करीब 12 बजे तक जारी रही, इसके बाद इसमें तेजी रही। सेंसेक्स 5 पॉइंट की बढ़ौत्तरी के साथ 57297 पर और निफ्टी 17120 पर खुला था।

सेंसेक्स के ये शेयर टॉप पर रहे

सेंसेक्स के शेयर में विप्रो, HCL टेक, TCS, HDFC, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और भारतीय एयरटेल टॉप पर रहे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा मारुति, एशियन पेंट्स पीछे रहे।

निफ्टी के 4 प्रमुख इंडेक्स में बढ़त

निफ्टी के 4 प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल बढ़त में रहे। इसके 42 शेयर तेजी में और 8 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस और इंफोसिस रहे।

कल इतने अंक था शेयर बाजार

हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्कीट में गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (sansex) 571 अंक (0.99%) की गिरावट के साथ 57,292 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (nifty) का निफ्टी 169 अंक टूटकर 17,117 पर लाल रंग पर बंद हुआ था, वहीं सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 258.41 लाख करोड़ रुपए रहा था।

Read Also : Haryana Budget Update News Today विपक्ष मांगें मनवाने के लिए सरकार पर दबाव नहीं बना सकता : मुख्यमंत्री

Also Read: Punjab Cm Annoucement In Assembly Session शहीद-ए-आजम की शहीदी दिवस पर पंजाब में रहेगा अवकाश

Also Read: Hudda Attacks on Budget आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स की हुई अनदेखी 

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT