होम / CM Arvind Kejriwal : ईडी के सामने आज भी पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल

CM Arvind Kejriwal : ईडी के सामने आज भी पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल

• LAST UPDATED : February 19, 2024
  • राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी द्वारा भेजा गया छठा समन अवैध

India News (इंडिया न्यूज़), CM Arvind Kejriwal, नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे। पार्टी ने अपने राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी द्वारा जारी छठे समन को ‘अवैध’ करार दिया और कहा कि केजरीवाल को बार-बार समन भेजने के बजाय ईडी को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

जी हां, बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे। AAP प्रमुख को ईडी ने छठा समन भेजते हुए 19 फरवरी को पेशी के लिए बुलाया था. हालांकि आप का कहना है कि ईडी के ये समन गैरकानूनी हैं। आप ने बयान जारी कर कहा, ‘ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में लंबित है. इस मामले में ईडी खुद कोर्ट गई है, ऐसे में बार-बार समन भेजने की बजाय ईडी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करे.’।

सीएम केजरीवाल जानबूझकर ही सम्मन का पालन नहीं कर रहे

आपको जानकारी दे दें कि प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस की जांच के सिलसिले में सम्मन का पालन न किए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसमें दी शिकायत में बताया गया कि सीएम केजरीवाल जानबूझकर ही सम्मन का पालन नहीं करना चाहते।

मालूम रहे कि आज सोमवार को ईडी की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई है, जिसमें सीएम केजरीवाल पेश होना है। वहीं इससे पहले उक्त मामले में 17 जनवरी को सुनवाई हुई थी, जिसमें केजरीवाल वीसी के जरिये पेश हुए थे और कोर्ट की अगली तारीख पर निजी रूप से पेश होने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें : Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2024 : प्रधानमंत्री मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : चौथे दौर की वार्ता भी रही कई घंटे, गेंद अब किसानों के पाले में, मांगा समय

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT