India News (इंडिया न्यूज),PSEB 10th Results 2023,पंजाब : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आज 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें फरीदकोट की गगनदीप कौर पहले तो नवजोत दूसरे और हरमनदीप कौर तीसरे स्थान पर रही है। सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर पास होने वाले बच्चों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा- PSEB 10वीं के नतीजे आज घोषित हुए। हमारी बेटियां फिर जीतीं, फरीदकोट जिला पहले दूसरे और मनसा जिला तीसरे स्थान पर रहा। सभी उत्तीर्ण बच्चों और अभिभावकों-शिक्षकों को बधाई। वादे के अनुसार अव्वल बच्चों को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
फरीदकोट की गगनदीप कौर ने 10वीं के परीक्षा परिणाम में 650 में से 650 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद नवजोत को 650 में से 648 नंबर मिले हैं। तीसरे नंबर पर हरमनदीप कौर को 650 में से 646 अंक मिले हैं।
पहली रैंक की छात्रा गगनदीप कौर का कहना है कि उन्हें इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी। गगनदीप ने कहा कि वह इस रिजल्ट के लिए ईश्वर को धन्यवाद देने के साथ-साथ अपने माता-पिता और शिक्षकों को भी धन्यवाद देती हैं। गगनदीप ने बताया कि वह सुबह-शाम पढ़ाई करती थी। इसके अलावा कैरम बोर्ड के खेल में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गगनदीप के पिता खेती करते हैं जबकि उनकी मां घर संभालती हैं। बैंकिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं गगनदीप।
दूसरे नंबर पर रहीं नवजोत कौर ने कहा कि मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। लड़कियों को कम नहीं आंकना चाहिए। लड़कियां वो काम करती हैं जो लड़के नहीं कर सकते। नवजोत ने कहा कि वह नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती हैं। नवजोत ने कहा कि उन्हें विदेश में पढ़ने का शौक है और पढ़कर देश की सेवा करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें : PSEB 10th Results 2023: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, लड़कियों मे मारी बाजी
यह भी पढ़ें : Bageshwardham: बागेश्वरधाम की कथा रुकवाने हाईकोर्ट पहुंचे वकील को कोर्ट ने लगाई फटकार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Village Kalod : हिसार, सिवानी के समीप गांव कालोद के…
CM नायब सिंह सैनी जिस किसी कार्येक्रम में पहुँचते हैं वहां वो चार चाँद लगा…
हरियाणा में शादियों को टूटने से बचाने के लिए महिला आयोग ने एक बड़ा कदम…
पुलिस पर फायरिंग और सरकारी पिस्टल लूटने के मामले में 4 भाइयों को मिली सजा…
सिरसा से एक बेहद मजेदार खबर सामने आ रही है। दरअसल सिरसा के खंड डबवाली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), NHAI : पलवल में कोहरे में हादसों को रोकने के लिए नेशनल…