होम / Commercial Gas Cylinder Price Hiked कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 250 रुपए की बढ़ौत्तरी

Commercial Gas Cylinder Price Hiked कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 250 रुपए की बढ़ौत्तरी

• LAST UPDATED : April 1, 2022

Commercial Gas Cylinder Price Hiked

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Commercial Gas Cylinder Price Hiked 1 अप्रैल को आज 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि कर व्यावसायियों को बड़ा झटका लगा है। मालूम हो कि 250 रुपए की वृद्धि कर दी गई है जिसके कारण हा-हाकार मचना शुरू हो गया है। दिल्ली में अब यह 2553 रुपए का मिलेगा। फिलहाल 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई। वहीं पिछले 10 दिनों में लगातार 9 बार कीमत बढ़ाने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अब तक इसमें 6.40 रुपए/लीटर तक कीमत बढ़ चुकी है।

जानें क्या हैं नई कीमतें

19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2553 रुपए में मिलेगा, वहीं। 1 मार्च को यह दिल्ली में 2012 रुपए में रीफिल हो रहा था, 22 मार्च को घटकर 2003 रुपए पर आ गया था। वहीं, कोलकाता में अब 2087 रुपए के बजाय 2351 रुपए, मुंबई में 2205 और चेन्नई में 2406 का भुगतान करना पड़ेगा। Commercial Gas Cylinder Price

Connect With Us : Twitter Facebook