होम / Commonwealth Games Indian Contingent Meets PM : हर खिलाड़ी प्रशंसा का पात्र : पीएम

Commonwealth Games Indian Contingent Meets PM : हर खिलाड़ी प्रशंसा का पात्र : पीएम

• LAST UPDATED : August 13, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi News (Commonwealth Games Indian Contingent Meets PM) : बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने अद्भुत प्रदर्शन किया। मालूम रहे कि कॉमनवेल्थ 2022 में भारत ने 22 गोल्ड, 16 रजत और 23 कांस्य सहित 61 पदक जीते। अगर पदक तालिका की बात करें तो भारत इस बार चौथे स्थान पर रहा।

भारत की इस कामयाबी के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने आधिकारिक निवास पर पदकवीरों के साथ मुलाकात की। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप बर्मिंघम में आयोजित गेम्स अपने शौर्य का प्रदर्शन कर रहे थे, तब यहां करोड़ों भारतीय पदक की आस लगाए आपको बड़ी गंभीरता के साथ देख रहे थे।

खिलाड़ियों से मिलकर गर्व महसूस हो रहा

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि आप सभी ने अपना समय निकालकर परिवार के सदस्य भांति मेरे आवास पर मुझसे मिलने आए। मैं आप सभी का गहराई के साथ स्वागत करता हूं। मुझे आप सभी पर गर्व महसूस हो रहा है।

पीएम मोदी ने कहा- जब आप वहां खेल रहे थे तो यहां करोड़ों भारतीय रतजगा कर रहे थे। देर रात तक आपके हर एक्शन पर देशवासियों की नजर थी।

भारत की झोली में 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक

22 स्वर्ण पदक : कॉमनवेल्थ गेम्स में जिन खिलाड़ियों ने गोल्ड पर कब्जा किया, उनमें मीराबाई चानू, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, साक्षी मलिक, निकहत जरीन, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, जेरेमी लालरिनुंगा, रवि दहिया, विनेश, दीपक पूनिया, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग व शरत शामिल हैं।

16 रजत पदक: रजत पदक जिन खिलाड़ियों ने हासिल किए, उनमें संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर, पुरुष हॉकी टीम शामिल है।

23 कांस्य पदक : गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, रोहित टोकस, दिव्या काकरन, सौरव-दीपिका, अन्नू रानी, जैस्मिन, तेजस्विन शंकर, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, पूजा गहलोत, सोनलबेन, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, मोहित ग्रेवाल, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022 में हरियाणा के विजेता खिलाड़ियों को राज्य सरकार देगी 25 करोड़

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox