India News (इंडिया न्यूज), Congress Appeals to Voters, नई दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मतदाताओं से अपने मत का बेहतरीन उपयोग करने तथा कांग्रेस सरकार का चुनाव करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार पर गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं का भरोसा है। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से अपनी अपील में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राज्य को विकास, प्रगति और सामाजिक न्याय देने में सक्षम इस न्याययुक्त सरकार को बनाए रखने में उन्हें मदद करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे युवा मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं, उनका विशेष स्वागत एवं अभिनंदन।
उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र को मज़बूत बनाइए, भरोसा बरक़रार रखिए। क्योंकि …“बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की।’’ छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में शुक्रवार को 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा है और कांग्रेस सत्ता में बने रहने की पुरजोर कोशिश कर रही है। मध्य प्रदेश के मतदाताओं के लिए एक अलग अपील में खरगे ने कहा कि राज्य के लोग आज जीतेंगे क्योंकि वे बदलाव के लिए एकजुट हैं। उन्होंने कहा,‘‘ पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से हमारा आग्रह है कि वे बदलाव के इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और मतदान अवश्य करें।’’
उन्होंने मतदाताओं से अपने संदेश में कहा,‘‘रोज़गार के नए आयाम आपका इंतज़ार कर रहें हैं और आप प्रदेश के भर्ती घोटालों से मुक्ति पाएंगे।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ,‘‘ हमारी माताओं-बहनों का बहुमूल्य वोट महिलाओं के लिए आर्थिक सुरक्षा चक्र खड़ा करेगा, जिससे वे स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर होंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे किसान एवं खेतिहर मज़दूर भाई-बहन फ़सल के लिए बेहतर दाम पाएंगे और उनके एक वोट से उनका क़र्ज़ माफ़ होगा।’’ उन्होंने कहा , ‘‘हमारे दलित, आदिवासी एवं पिछड़े समाज के लोग रोज़ाना हो रहे अत्याचार से छुटकारा पाएंगे और न्याय प्रणाली में विकास के प्रबल भागीदार बनेंगे।
यह भी पढ़ें : Nuh Clash News : नूंह में फिर हंगामा, कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव, कई घायल
यह भी पढ़ें : Kulgam Encounter : लश्कर के 5 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
यह भी पढ़ें : Rajnath Singh : भारत अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में निर्बाध वैध वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए प्रतिबद्ध : राजनाथ
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…