- खड़गे ने दी मंजूरी, पहली लिस्ट में 6 लोकसभा कैंडिडेट
- करनाल, भिवानी और गुरुग्राम में पेंच फंसा
India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Congress Loksabha Candidates : कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक 4 बजे दिल्ली में शुरू हुई। इस बैठक में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के कांग्रेस नेताओं के अलावा सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। हरियाणा की तरफ से बैठक में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भी मीटिंग में मौजूद रहे।
Haryana Congress Loksabha Candidates : 9 सीटों के पैनल पर चर्चा की
मीटिंग में हरियाणा कांग्रेस की ओर से दिए गए 9 सीटों के पैनल पर चर्चा की गई। अब संभावना है कि मंथन के बाद अब केंद्रीय नेतृत्व नामों पर अंतिम फैसला लेकर लिस्ट जारी करेगा। संभावना है कि देर रात या रविवार को पार्टी की ओर से 6 लोकसभा सीटों के प्रत्याशी की घोषणा कर दें। पैनल में सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी सैलजा, अंबाला से वरुण चौधरी, करनाल लोकसभा सीट से चाणक्य पंडित, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, भिवानी से श्रुति चौधरी, गुरुग्राम से राज बब्बर, फरीदाबाद से करण दलाल, हिसार से चौधरी बृजेंद्र सिंह, का नाम शामिल है।
तीन लोकसभा सीट में अभी भी पेंच फंसा
हालांकि तीन लोकसभा सीट करनाल, भिवानी और गुरुग्राम में अभी भी पेंच फंसा हुआ है, इस कारण से सेकेंड लिस्ट में इनको शामिल किया जा सकता है। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान बोले अभी हमारी कई सीटों पर सहमति नहीं बनी है। दोबारा से हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। कल अंबेडकर जयंती के कारण केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नहीं होगी। कई सीटें फाइनल हो चुकी है कल लिस्ट जारी हो सकती है। बैठक के बाद बाबरिया ने कहा था कि लगभग सभी 10 सीटों पर सिंगल नाम फाइनल कर लिए गए हैं। लेकिन आज की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा फाइनल किए गए नामों पर सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि उदयभान ने यह भी कहा कि कई सीटों पर सहमति बन गई है कुछ पर नहीं बनी है।