होम / Congress Election Committee Meeting : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए करना होगा इंतजार

Congress Election Committee Meeting : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए करना होगा इंतजार

BY: • LAST UPDATED : April 5, 2024
  • हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा आज नामों पर चर्चा हुई 
India News (इंडिया न्यूज),Congress Election Committee Meeting,नई दिल्ली : नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल रहे। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा की 9 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई। हरियाणा की तरफ से इस बैठक में भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा, उदयभान के अलावा रणदीप सुरेजवाला मौजूद रहे।

9 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी 

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में कांग्रेस और आप का गठबंधन है। 9 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी और एक सीट कुरुक्षेत्र आम आदमी पार्टी के खाते में गई है। आप ने कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता को चुनावी रण में उतारा है। इसके अलावा भाजपा ने हरियाणा में सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद जल्द ही हरियाणा कांग्रेस पार्टी लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है।

कांग्रेस चुनाव समिति एक और बैठक करेगी

बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा के उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति एक और बैठक करेगी। इसके बाद हरियाणा के उम्मीदवारों का नाम फाइनल होगा। इसके अलावा आज की बैठक में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से हर सीट पर सिंगल नाम लाने के लिए कहा गया है।

कुमारी शैलजा ने अपने लिए सिरसा से चुनाव लड़ने की बात रखी

वहीं सीईसी की बैठक में कुमारी शैलजा ने अपने लिए सिरसा से चुनाव लड़ने की बात रखी। हरियाणा के पैनल में कुमारी शैलजा का नाम अम्बाला से था। हरियाणा को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दोबारा चर्चा होगी। हरियाणा को लेकर दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी और उसमें सिंगल नाम पर चर्चा करके लाने के लिए कहा गया। हरियाणा स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा बनाए गए पैनल से सीईसी सहमत नहीं हुई। आज की यह मीटिंग20 मिनट में ही खत्म हुई।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Baisakhi Festival पर चाहते हैं पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करना…तो जल्द कराएं रजिस्ट्रशन, ये है आखिरी तारीख
Haryana News : ‘फ़ाइल पास’ करवाने के लिए अजब कारनामा..अज्ञात व्यक्ति ने पहचान बदल मंत्री श्रुति चौधरी व अधिकारियों को किए फोन, आखिर क्या है मामला !!
Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Union Minister Manohar Lal करनाल स्मार्ट सिटी को देंगे करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात, जानें इन सौगातों में क्या है खास 
Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT