इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Congress Charge chowdhary In India News Punjab Conclave पंजाब प्रदेश कांग्रेस के इंचार्ज हरीष चौधरी ने कहा कि कैप्टन को सीएम से हटाने और चन्नी को सीएम बनाने के बारे में फैसला एक दम से लिया गया है, बल्कि पहले से फैसला लिया जाना चाहिए था, क्योंकि लोगों ने जिन मुद्दों पर काम करने के लिए कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया था, उन लोगों पर काम नहीं हो पाया। ऐसे में कैप्टन को बदलने की प्लानिंग पहले से चल रही थी, लेकिन कोविड के कारण ऐसा नहीं हो पाया। चौधरी इंडिया न्यूज पंजाब के मंच पर अपनी बातचीत रख रहे थे।
वहीं केजरीवाल के बारे में अब क्या कहें, वो जो बात करते हैं, वो अपनी बात पर ही नहीं रहते हैं। कोविड के समय में दिल्ली में जो हालात थे, वो सबको पता है। दिल्ली के लोगों को इलाज के लिए दूसरे स्टेट में आना पड़ा है। रोजगार की बात करें, तो आंकडों को देखिए, वो बात कुछ करते हैं, लेकिन असलियत में वो सब कुछ ग्राउंड में होता ही नहीं है। पंजाब के युवाओं को रोजगार देने के लिए हम काम कर रहे हैं।
कैप्टन अमरिंद्र सिंह पहले से ही भाजपा के ही टच में थे, दो साल से ये चल रहा था। कोविड के कारण ये सब नहीं हो पाया कि हम उन्हें हटा दें। जब वो सीएम पद से हटे, तो वो पर्दा सामने से हट गया। जिसके बाद लोगों का संदेह सामने आ गया। लोकतंत्र की सोच, जो हम महसूस कर रहे हैं। किसी भी संगठन में लोकजंत्र होता है, वो हमारी पार्टी में है।
सिद्धू के बारे में कहा कि एक ही घटना को हम मीडिया के माध्यम से अलग-अलग तरीके से देखते हैं। नेताओं के बीच में कोई मतभेद नहीं हैं, पंजाब मॉडल को लेकर वो चिंता में रहते हैं। पंजाब के अंदर कमियां हैं, जिन्हें उन्हें खत्म करना होगा, पंजाब के फाइनेंशियल हालात में पहले के मुकाबले सुधार आया है। अपनी राय रखने का अधिकार सबको है। हम लोग मैनीफैस्टो बनाने से पहले लोगों के बीच में जाएंगे।
Read More : India News Punjab Conclave हर किसी के काम करने का तरीका अलग : चन्नी
किसान आंदोलन में सैकड़ों किसान शहीद हुए हैं, लेकिन उसके बाद भी उनके लिए गलत तरीके की बातें कही गई। मेरा तो यही मानना है कि दुनिया की कोई भी ताकत किसानों के सामने खड़ी नहीं रह सकती। वहीं चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पंजाब में चुनाव के दौरान पहले के मुकाबले ज्यादा सीटें जीतेगी।
Also Read: Grewal In India News Punjab Conclave राजनीति में किसी को हिंसक नहीं होना चाहिए
Also Read : Raja Warring In India News Punjab Conclave प्रदेश में बस माफिया पर कसी लगाम : वड़िंग
इनसे 89 अवैध देसी पिस्तौल, 60 जिंदा रौंद व 3 मैग्जीन बरामद की गई हत्या…
बैठक के दौरान ब्लॉक समिति के 7 वार्डों का समर्थन मिलने के बाद सोनिया केशव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simran Singh Death : इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स…
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…