India News (इंडिया न्यूज),Congress leader Randeep Surjewala,चंडीगढ़ : कैथल के गांव फरल में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की हमें लोग MLA, MP क्यों बनाते है हम हेमा मालनी तो है नही की चाटने के लिए बनाते है। इससे पहले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आलिया भट्ट को लेकर भी बयान दिया था।
रणदीप सिंह सुरजेवाला का विवादित बयान एक बार फिर सामने आया है जिसमें वो हेमा मालिनी को लेकर टिप्पणी करते हुए नज़र आ रहे है। ये ब्यान उन्होंने पूंडरी विधानसभा के गाँव फ़रळ में दिया था । इससे पहले भी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कुछ इसी तरह की टिप्पणी नौ मार्च को भी की थी जिसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हेमा मालिनी वह आलिया भट्ट का ज़िक्र करते हुए बयान दिया था।
एक अप्रैल को रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गाँव फरल में मंच से संबोधित करते हुए कहा हम MLA MP क्यों बनाते हैं ताकि वो हमारी आवाज़ उठा सके इसी लिए बनाते होंगे कोई हेमा मालिनी तो है नहीं की चाटने के लिए बनाते हों… कोई फ़िल्म स्टार तो है नहीं। हम तो हेमा मालिनी जी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेन्द्र जी के यहाँ शादी कर रखी है जो बहू है हमारी। ये कोई फ़िल्म स्टार तो हो सकता है लेकिन कोई मुझे या गुप्ता जी को इसीलिए आप बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सके।
इसी तरह रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नौ मार्च को भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था जिसमें उन्होंने कैथल के अब इनके निवास किसान भवन में सुशील गुप्ता के साथ 1 जनसभा में कहा हमारी कोई मानता नहीं फिर उसकी टिकट कट गई तो आपको नए विधायक या सांसद को बनाया तो वो भी कहता है हमारी कोई मानता नहीं… अगर कोई बात ही नहीं मानता तो क्या हम नई शक्ल देखकर चाटने के लिए बनाए हैं। कोई हेमा मालिनी या धर्मेंद्र हो तो सुशील गुप्ता जी की टाल कर दयाँगे. शाहरुख़ ख़ान या आलिया भट्ट आती हो तो फिर गुप्ता जी को भी बोल देंगे कि अबकी बार रहने दो। जब इनकी कोई मानता ही नहीं तो फिर हम इन्हें बनाते ही क्यों है। हम तो मनवाना जानते हैं किसी तरह ही मानवांए।
यह भी पढ़ें :Rajya Sabha Member Subhash Barala : भाजपा नेता सुभाष बराला ने राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…