होम / कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें गंगाराम अस्पताल में करवाया गया भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें गंगाराम अस्पताल में करवाया गया भर्ती

BY: • LAST UPDATED : June 12, 2022

इंडिया न्यूज, National News : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत अचानक खराब हो गई है। इलाज के लिए उन्हें गंगाराम अस्पताल में एडमिट करवाया गया। कुछ समय पहले सोनिया गाँधी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी थी। आज सुबह उन्हें गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

कांग्रेस के एक नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये ये जानकारी साँझा की है। उन्होंने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में रखा जाएगा। सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो गयी थीं।

यह भी पढ़ें : देश में लगातार कोरोना की रफ्तार में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में आये 795 नए केस

ईडी जारी कर चुकी है दोबारा समन

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी को दोबारा समन जारी कर दिया है। 3 जून को उन्हें पूछताछ के लिए दुबारा बुलाया जायेगा। इससे पहले ईडी ने 8 जून को सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था, कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें 3 सप्ताह की मोहलत दी गयी थी । आपको बता दें कि ईडी की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी समन जारी हो चूका है।

यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021, समापन पर प्रसिद्ध एक्टर आमिर खान होंगे विशेष अतिथि

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: