इंडिया न्यूज, Delhi News (Congress Protest Updates): देशभर में आज कांग्रेस का महंगाई को लेकर प्रदर्शन जारी है। पीएम आवास के घेराव के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रंजीत रंजन सहित कई कांग्रेसी सांसदों को लाइंस किंग्सवे कैंप में रखा है।
बता दें कि पूरे भारत में कांग्रेस ने मूल्य वृद्धि और जीएसटी के खिलाफ अपना विरोध तेज कर दिया है। जिस कारण अनेक स्थानों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है।
#WATCH | Police detain Congress leader Priyanka Gandhi Vadra from outside AICC HQ in Delhi where she had joined other leaders and workers of the party in the protest against unemployment and inflation.
The party called a nationwide protest today. pic.twitter.com/JTnWrrAT9T
— ANI (@ANI) August 5, 2022
बता दें कि जिस दौरान प्रियंका गांधी को आगे बढ़ने से पुलिस ने रोकना चाहा तो प्रियंका बेरिकेड्स के ऊपर जा चढ़ी और जबरन आगे बढ़ गई। स्थिति तब और बढ़ गई जब प्रियंका ने सहयोग से साफ इनकार कर दिया और सड़क पर बैठकर ही नजरबंदी का विरोध करने की कोशिश की। अंतत: पुलिस कर्मियों ने उसे घसीटकर एक कार में डाला और हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें : Haryana RDX Recovery : अंबाला-शाहाबाद हाईवे से मिला विस्फोटक, 15 अगस्त से पहले किया जाना था बड़ा धमाका
यह भी पढ़ें : India Corona Update : देश में आज फिर कोरोना के मामले 20 हजार के पार