इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Breaking देश में वैक्सीन का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जोकि सबके लिए सुखद है। वैक्सीन के कुल मिलाकर 160 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। इस बारे में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्विट कर जानी दी। उन्होंने कहा कि देश में फुली वैक्सीनेटेड संख्या 66 करोड़ तक पहुंच गई है। यह कुल आबादी का 48% है।
वहीं इस कोरोना दौर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूल खोलने के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकार करने का फैसला किया है। सोमवार से प्री-प्राइमरी से लेकर 12 तक फिजिकल क्लासेस लगेंगी। ये भी बता दें कि मंगलवार के मुकाबले आकंड़ों में 11% की बढ़ोतरी हुई है।
देशभर में कोरोना (Corona) के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। कुछ दिनों केस घटने के बाद देश में फिर रफ्तार तेज हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं जो कि काफी चिंतनीय आंकड़ हैं। इस दौरान अगर मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो कुल 491 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा हैं वहीं ठीक होने वाले मरीजों की बात की जाए तो 24 घंटे में 2.23 लाख मरीज रिकवर हुए हैं। बता दें कि 19 जनवरी को 2.82 लाख लोग संक्रमित पाए गए थे।
Read More : Analysis Coronavirus विश्व में कोरोना से अब तक 55.83 लाख की मौत