Categories: देश

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, आज 11, 539 पॉजिटिव मिले

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Corona cases in India 14 April): देश में एक बार फिर से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि केंद्र के साथ-साथ प्रदेश सरकारें भी अपने लेवल पर इससे निपटने की तैयारी कर चुकी हैं। लोगों को जरूरी हिदायतें जारी कर दी गई हैं और कोरोना की बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है।

केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री लगातार प्रदेश सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इसके बावजूद हर रोज कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 11 हजार 109 मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले पिछले साल 20 अगस्त को 11 हजार 539 केस मिले थे।

देश में एक्टिव केस 50 हजार के करीब पहुंचे

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में फिलहाल एक्टिव केस बढ़कर 49 हजार 622 हो गए हैं। इससे पहले पिछले साल 5 सितंबर को 49 हजार से ज्यादा एक्टिव केस थे। इसके अलावा डेली पॉजीटिविटी रेट 4.42% और वीकली रेट 4.02% पहुंच गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.70% है।

मृत्यु दर 1.19% दर्ज की गई। देश में गुरुवार को 11,109 नए कोरोना मरीज मिले। इनमें से 7,115 केस सिर्फ 5 राज्यों में मिले। ये कुल आंकड़ों का 64% है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार जिन राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं उनमें केरल, दिल्ली, महाराष्टÑ, हरियाणा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Loot in Sonipat : केजीपी एक्सप्रेसवे पर ट्रक लूटा, चालक और क्लीनर को बंधक बना बदमाश फरार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loot in Sonipat : सोनीपत में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर…

14 mins ago

Palwal Accident: पलवल में हुआ भयंकर सड़क हादसा, स्कॉर्पियो-ईको की हुई भिड़ंत, बेटे बहु समेत हुई ससुर की मौत

पलवल-सोहना मार्ग पर स्कॉर्पियो व ईको की भिडंत में ईको गाड़ी में सवार बुजुर्ग, उसके…

1 hour ago