होम / Corona cases in India : देश में आज 3,095 नए केस

Corona cases in India : देश में आज 3,095 नए केस

• LAST UPDATED : March 31, 2023

इंडिया न्यूज,  New Delhi (Corona cases in India ) : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नवीनतम अपडेट के अनुसार भारत में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,208 हो गई है। आज 3,095 नए कोविड-19 मामलों में एक दिन की वृद्धि देखी गई। 24 घंटे के अंतराल में 5 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,867 हो गई है। वहीं 24 घंटों में गोवा और गुजरात में एक-एक और केरल में 3 लोगों की मौत हुई है।वहीं दैनिक सकारात्मकता 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 1.91 प्रतिशत आंकी गई। कोविड मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ (4,47,15,786) हो गई है।

बचाव के लिए यह करें

  • हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें।
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

यह भी पढ़ें : Indore Ram Navami Tragedy : इंदौर बावड़ी में रेस्क्यू जारी, अभी तक 35 लोगों के शव निकाले गए

एक बार फिर यादें ताजा कर दें कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।

यह भी पढ़ें : Kanpur Fire News : धधक रही कानपुर की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट, 500 दुकानें जलकर खाक

यह भी पढ़ें : Up Durga Mandir News : मंदिर में भक्त ने कुछ ऐसा कर दिया कि लोग रह गए हैरान

यह भी पढ़ें : Hisar Accident : शादी समारोह से लौट रहे 6 युवकों की मौत

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Update : प्रदेशभर में देर रात से बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी

Tags: