इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Cases In India Today Update इसमें कोई शक नहीं कि 2019 में आई कोरोना के प्रकोप ने विश्वभर में कहर ढहाया। दूसरी और तीसरी लहर को भी किसी को मालूम नहीं था लेकिन इसने पूरे विश्व में न जाने कितने अपनों की जिंदगी को लील लिया। वहीं अब देखा जाए तो कोरोना अपने अंतिम दौर में आता दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटों की बात की जाए तो देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पर आज इस संख्या में फिर से कमी आई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शनिवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 1,660 नए केस सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में आज काफी उछाल आया है।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4100 लोगों की मौत हुई है। हालांकि ये आंकड़ा इसलिए ज्यादा हैं, क्योंकि कई राज्यों ने कई दिनों से आंकड़े पूरे तरीके से जारी नहीं किए थे जो अब इसमें शामिल किए गए हैं। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,20,855 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
शुक्रवार को देश में कोरोना के 1,685 नए मामले सामने आए थे जबकि गुरुवार को 1,938 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 16,741 एक्टिव केस ही रह गए हैं।