इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Cases In India Today Update इसमें कोई शक नहीं कि 2019 में आई कोरोना के प्रकोप ने विश्वभर में कहर ढहाया। दूसरी और तीसरी लहर को भी किसी को मालूम नहीं था लेकिन इसने पूरे विश्व में न जाने कितने अपनों की जिंदगी को लील लिया। वहीं अब देखा जाए तो कोरोना अपने अंतिम दौर में आता दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटों की बात की जाए तो देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पर आज इस संख्या में फिर से कमी आई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शनिवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 1,660 नए केस सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में आज काफी उछाल आया है।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4100 लोगों की मौत हुई है। हालांकि ये आंकड़ा इसलिए ज्यादा हैं, क्योंकि कई राज्यों ने कई दिनों से आंकड़े पूरे तरीके से जारी नहीं किए थे जो अब इसमें शामिल किए गए हैं। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,20,855 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
शुक्रवार को देश में कोरोना के 1,685 नए मामले सामने आए थे जबकि गुरुवार को 1,938 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 16,741 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…