India News (इंडिया न्यूज), Corona cases in Punjab 21 April, चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना के केसों में वृद्धि होना लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुल 389 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस दौरान 7021 सैंपल लिए गए और इनमें से 6794 की जांच की गई। राहत की बात यह रही की लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई।
राज्य में शूगर, बीपी, किडनी या फिर अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों के कोरोना की चपेट में आने का आंकड़ा भी बढ़ा है। राज्य में 30 कोरोना पीड़ित लेवल-2 के और 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज लेवल-3 के विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। इन्हें आॅक्सीजन की सपोर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही 294 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर वापस लौटे।
भारत में 24 घंटे में 11,692 नए कोविड-19 मामले और 28 मौतें दर्ज की हैं। शुक्रवार को जारी केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 66,170 हो गई है।
आपको बता दें कि आप बार-बार अपने हाथों को किसी कीटाणुनाशक या अल्कोहल-आधारित हैंड वॉश से साफ करते रहें। अगर घर यह मौजूद न हो तो कम से कम साबुन और पानी से 20 सेेकंड तक धोएं ताकि हाथों पर मौजूद वायरस मर जाए या निकल जाए।
जितना संभव हो सके यात्रा करने से बचें। यहां तक कि अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो सार्वजनिक स्थ्लों भीड़भाड़ वाले वाहनों से बचें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इससे बचना चाहिए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अनुसारजब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
वायरस के किसी भी प्रकार के संपर्क से बचाव के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप घर से बाहर निकलते समय कोई मास्क अवश्य पहनें ताकि जाने-अनजाने में भी वायरस आपको छू भी न सके। मास्क पहनने से आपके आस-पास के वातावरण से किसी भी प्रकार के वायरस के सांस लेने की संभावना को रोकता है।
आरोपी सरपंच ने किया था 20 लाख 24 हजार रुपए का गबन आरोपी को कोर्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illicit Liquor : हरियाणा के जिला सिरसा के डबवाली क्षेत्र…
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trackman Dies : दिल्ली-आगरा रेल…
परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Bilas…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tingling : आपको भी कभी ऐसा महसूस हुआ है कि…
हरियाणा के चरखी दादरी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, चरखी दादरी…