होम / पंजाब में 1500 से ज्यादा कोरोना एक्टिव मरीज

पंजाब में 1500 से ज्यादा कोरोना एक्टिव मरीज

• LAST UPDATED : April 17, 2023

24 घंटे के दौरान 271 नए केस आए सामने

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Corona Cases Punjab 17 April): पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घटें के दौरान प्रदेश में 271 केस मिले। इन नए केस के साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1546 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश से कुल 4600 सैंपल एकत्रित किए थे।

इसके साथ ही 3748 सैंपल की जांच की गई। इस दौरान कुल 271 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। हेल्थ विभाग के अनुसार राज्य में 29 कोरोना पीड़ित लोग लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। लेवल-2 के 20 कोरोना पीड़ित आॅक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि 9 लेवल-3 के कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इनमें से तीन की हालत क्रिटिकल बनी हुई है। यह जालंधर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।

देश में कोरोना के 9,111 नए मरीज सामने आए

देश में कोरोना के मामलों में आज थोड़ी गिरावट देखी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 9,111 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों ने दम तोड़ा है। वहीं अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंच चुका है। इससे पहले शनिवार को 10,093 और शुक्रवार को 10,753 नए केस दर्ज किए गए थे।

केरल में हालात ज्यादा खराब

देश में अभी तक की स्थिति को देखा गया तो उसमें केरल में हालात ज्यादा खराब नजर आ रहे हैं। यहां 2,287 नए केस मिले हैं जबिक 1,916 लोगों ने कोरोना को मात दी है, इसके अतिरिक्त यहां 4 लोगों की मौत हो गई। आज यहां सक्रिय केस 19,848 हैं।

यह भी पढ़ें : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की गुत्थी सुलझी, सैनिक ने ही चलाई थी साथियों पर गोली

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox