होम / India Covid Cases : भारत में कोरोना के केस 100 से नीचे पहुंचे

India Covid Cases : भारत में कोरोना के केस 100 से नीचे पहुंचे

• LAST UPDATED : January 18, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (India Covid Cases) : देशभर में अब कोरोनो के केस लगातार कम होते जा रहे हैं जो कि सभी के लिए सुखद आसार है। 3 वर्षों में ऐसा पहली बार सामने आ रहा है जब केस 100 से नीचे पहुंचे हों। मालूम रहे कि मार्च 2020 में केस बढ़ने शुरू हुए थे लेकिन अब आभास होने लगा है कि हम जल्द कोरोना को मात देंगे।

चीन में कोरोना की रफ्तार तेज, भारत में थमी

बेशक चीन में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेजी के साथ बढ़ी है लेकिन ईधर भारत में कोरोना के लगातार केस कम होते जा रहे है। 9-15 जनवरी तक पूरे एक सप्ताह में मात्र 1,062 केस ही दर्ज किए गए हैं।

4 दिनों से कोरोना से एक भी मौत नहीं

वहीं बड़ी बात है कि गत चार दिनों से भारत में एक भी मौत मौत दर्ज नहीं हुई। 25 मार्च, 2020 के बाद सबसे लंबी अवधि है जब एक भी मौत का मामला न देखा गया हो।

ये भी पढ़ें : JP Nadda Tenure : जेपी नड्डा जून 2024 तक भाजपा के अध्यक्ष रहेंगे: अमित शाह

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: