होम / 47 दिन बाद कोरोना के केसों ने इतनी लंबी लगाई छलांग

47 दिन बाद कोरोना के केसों ने इतनी लंबी लगाई छलांग

• LAST UPDATED : April 28, 2022

47 दिन बाद कोरोना के केसों ने इतनी लंबी लगाई छलांग

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
देशभर में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार यानि आज केस में काफी बढ़ौत्तरी देखने में आई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज कोरोना के नए मामले 3 हजार के भी पार चले गए हैं। पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 3,303 नए केस सामने आए जोकि 47 दिन बाद सबसे ज्यादा हैं। दरअसल, 12 मार्च 2022 को कोरोना के 3116 मामले दर्ज किए गए।

कोरोना के इतने हैं सक्रिय मामले

गुरुवार को सुबह जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,563 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,28,126 हो गई है। वर्तमान समय में भारत में कोरोना के 16,980 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,97,669 टेस्ट किए गए। बुधवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड के 2,927 नए मामले सामने आए थे।

Connect With Us : Twitter Facebook