यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (Corona Cases Update 16 April): देश में आज भी कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस 11 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 10,093 नए मामले सामने आए हैं। कल सुबह तक पिछले 24 घंटों में देशभर में 10,753 नए मामले सामने आए थे। इस तरह कल की तुलना में आज 660 केस कम आए हैं। शुक्रवार को 11,109 मामले सामने आए थे। गुरुवार को कोरोना के 10,158 मामले दर्ज किए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 6,248 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद स्वस्थ होकर घर जाने वाले कोविड मरीजों की संख्या 4,42,29,459 हो गई। वर्तमान में ठीक होने की दर 98.68 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 807 टीकों के साथ, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।
भारत में कोविड की मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। ताजा 23 मरीजों की मौत के बाद महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 5,31,114 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में लगभग 1,79,853 कोरोना वायरस परीक्षण किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या