होम / Corona Death कोरोना से 24 घंटे में 195 की मौत

Corona Death कोरोना से 24 घंटे में 195 की मौत

BY: • LAST UPDATED : December 8, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Death पूरे विश्व भर में कोरोना अपने नए रूप से फिर डरा राह है। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। जी हां, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,439 मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार की तुलना में 1500 से अधिक मामले सामने आए हैं।

अभी तक कुल 93,733 सक्रिय मरीज (Corona Death)

24 घंटों में 9,525 लोग स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 93,733 सक्रिय मरीज बचे हैं। देश में कुल केसों की बात की जाए तो देश में अब तक कोरोना के कुल 3,46,56,822 केस आ चुके हैं, जबकि कुल 3,40,89,137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,73,952 हो गई है। देश में अब तक टीके की कुल 129.5 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

READ ALSO : How to Strengthen Immunity Power वेरियंट के खतरे से पहले मजबूत करें इम्यूनिटी, खाने में शामिल ये करें चीजें

अभी तक कुल इतने टेस्ट किए गए (Corona Death)

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 12,13,130 सैंपल टेस्ट हुए और अगर कुल टेस्ट की बात की जाए तो अभी तक कुल 65,06,60,144 सेंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Also Read: SKM Emergency Meeting आज खत्म हो सकता है किसान आंदोलन

Connect With Us : Twitter Facebook 

Tags:

Corona Death