होम / Corona Increase In India जानें किन जिलों की स्थिति है खराब

Corona Increase In India जानें किन जिलों की स्थिति है खराब

• LAST UPDATED : December 11, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Increase In India देशभर में कोरोना का कहर जारी है। एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। देश के 10 राज्यों के कई जिलों में हालात काफी खराब नजर आ रहे हैं। 27 दिलों में पिछले दो सप्ताह में संक्रमण दर में एकाएक उछाल आया है। कई जिले तो ऐसे हैं जहां पर संक्रमण दर 10% के भी ऊपर पहुंच गई है, वहीं अन्य जिलों में यह 5 से 10 प्रतिशत के बीच है। ऐसे में केंद्र ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर चेतावनी जारी की है। राज्यों को यह पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से लिखा गया है। इस पत्र में केंद्र की ओर से कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

राज्य जरूरत पड़े तो आवश्यक कदम उठाएं (Corona Increase In India)

पत्र में साफ कहा गया है कि प्रदेशों के जिन भी जिलों में संक्रमण की दर बेकाबू हो रही है, उन इलाकों को सबसे पहले चयनित करें और फिर वहां पर कोरोना से बचाव के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। अगर जरूरत पड़े तो रात्रि कर्फ्यू, लोगों के इकट्ठा होने पर रोक, शादी या अन्य समारोह में भीड़ पर पाबंदी भी लगा दें।

किन राज्यों में स्थिति बेकाबू (Corona Increase In India)

केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार तीन राज्यों मिजोरम, केरल और सिक्कम के आठ जिलों में संक्रमण दर 10% से ऊपर पहुंच गई है। वहीं 7 राज्यों के 19 जिलों में यह पांच से दस प्रतिशत के बीच है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक मिजोरम के हन्नाथियाल और सेरछिप में संक्रमण दर क्रमश: 22.37 और 19.29% है। इसके अलावा यहां के तीन अन्य जिलों में भी संक्रमण दर पहुंच गई। केरल के दो तो सिक्कम के एक जिले में 10% के ऊपर कोरोना संक्रमण दर है।

राज्यों को लिए तत्काल निर्देश (Corona Increase In India)

– संक्रमित मरीजों व उनके संपर्क में आने वालों की जांच व निगरानी की जाए।
– विदेश से आने वालों की निगरानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
– आरटी पीसीआर जांच बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिया जाए।
– कोविड सतर्कता नियमों का सख्ती से पालन कराएं।

Connect With Us : Twitter Facebook