होम / Corona News 393 मरीजों ने तोड़ा दम

Corona News 393 मरीजों ने तोड़ा दम

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 11, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Corona News देश भर में आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,992 नए मामले सामने आए वहीं इस दौरान 9,265 मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी है। वहीं, 393 मरीजों की मौत हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं। आज सुबह तक बीते 24 घंटों में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.64 फीसदी दर्ज किया गया जो पिछले 68 दिन से दो फीसदी से भी कम है।

अब तक 131.99 करोड़ वैक्सीन दी गई (Corona News)

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 131.99 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह तक बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1,666 की कमी दर्ज की गई। वहीं देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 93,277 हो गई है। यह 559 दिन यह सबसे कम है।

अब तक 3,41,14,331 लोगों ने दी महामारी को मात (Corona News)

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.71 फीसदी दर्ज किया गया है। यह पिछले 27 दिन से एक फीसदी से नीचे है। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,14,331 हो गई, जबकि इस महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गई।

Also Read: Mi 17 Helicopter Crash हरिद्वार में आज प्रवाहित की जाएंगी रावत और मधुलिका की अस्थियां

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Corona News
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT