इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona News देश भर में आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,992 नए मामले सामने आए वहीं इस दौरान 9,265 मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी है। वहीं, 393 मरीजों की मौत हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं। आज सुबह तक बीते 24 घंटों में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.64 फीसदी दर्ज किया गया जो पिछले 68 दिन से दो फीसदी से भी कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 131.99 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह तक बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1,666 की कमी दर्ज की गई। वहीं देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 93,277 हो गई है। यह 559 दिन यह सबसे कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.71 फीसदी दर्ज किया गया है। यह पिछले 27 दिन से एक फीसदी से नीचे है। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,14,331 हो गई, जबकि इस महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गई।
Also Read: Mi 17 Helicopter Crash हरिद्वार में आज प्रवाहित की जाएंगी रावत और मधुलिका की अस्थियां
लोगों की परेशानी का सबब बना हरियाणा में सही ढंग से कचरा प्रबंधन का न…
अक्सर ऐसा होता है कि देश के युवा पढ़ने लिखने के बाद विदेश में जाकर…
क्या आपने कभी ऐसी शादी देखी है जहाँ दूल्हा घोड़े की जगह हाथी पर बेथ…
अभी तो सर्दियां भी पूरी तरह नहीं आईं लेकिन क्या आपकी त्वचा ने अभी से…
लंबे और घने काले बाल लड़कियों की खूबसूरती होती है। और ऐसे में उनका झड़ना…
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर परिवार बच्चन परिवार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई…