Corona recoveries In India
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Corona recoveries In India देश में कोरोना (Covid 19) के केसों में गिरावट देखी जा रही है। अब लगातार कोरोना के केस घटते नजर आ रहे हैं जोकि काफी सुखद आसार हैं। वह दिन भी अब दूर नहीं जब हम कोरोना की यह तीसरी जंग भी जीत जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर में बीते 24 घंटों में 30,615 नए केस सामने आए, वहीं इसी दौरान 514 लोगों की बीमारी से मौत की पुष्टि हुई। बता दें कि कोरोना से अब तक 5,09,872 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में देश में 82,988 मरीज कोरोना से से ठीक हुए हैं। Corona Update on 16 february 2022
अब देश में कुल एक्टिव केस 3,70,240 हैं। भारत में कोरोना से अब तक 4,27,23,558 लोग पॉजिटिव हुए हैं, जबकि 4,18,43,446 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। भारत में इस समय रिकवरी रेट बढ़कर 97.94 फीसदी पर पहुंच गया है। (Corona Update Today)
राज्य केस
देश में लगातार टीकाकरण अभियान जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों को वैक्सीनेट करने का काम कर रही हैं। स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत और जनता की जागरूकता के चलते देश में 24 घंटों के अंदर कुल 41 लाख 54 हजार 476 वैक्सीन डोज लगाएं गए हैं।
Also Read: Bappi Lahiri Death आखिर कौन सी थी बीमारी, जिस कारण निधन हुआ
Read Also: Punjabi Actor Deep Sidhu Died आखिर कैसे हादसे का शिकार हुए अभिनेता दीप सिद्धू