इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Corona Recoveries in Last 24 Hours देशभर में कोरोनी की थमती तीसरी लहर में आज भी कम केस देखने में आए। बता दें कि रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज संख्या में भारी गिरावट देख गई है। मालूम हो कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 25,920 नए संक्रमित केस सामने आए हैं। हालांकि कोरोना से एक दिन में 492 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार केसों की कमी सभी के लिए काफी सुखद है। देश में कोरोना से अब तक कुल 5,10,905 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले एक दिन में कोरोना से 492 की मौत हुईं। आंकड़ों के मुताबिक भारत का रिकवरी रेट अब 98.12% पर पहुंच गया है। Corona Update Today
पिछले 24 घंटे में देश में 66,254 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है। देश में अब कुल सक्रिय मामले भी 2,92,092 ही रह गए हैं। वहीं कोरोना को मात देने के लिए देश में तेज़ी से वक्सीनेशन अभियान चल रहा है, अब तक कुल 1,74,64,99,461 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। (Corona Update Today) देश में शुक्रवार को मिले संक्रमितों की यदि गुरुवार से तुलना करें तो यह 15.7 फीसदी कम है। अब देश में कुल 4,27,80,235 कोरोना के मरीज हैं।
Also Read: Ahmedabad Serial Blast 38 दोषियों को फांसी और 11 को उम्रकैद