होम / Corona Situation in India 1072 लोगों की मौत, नए केस में कमी

Corona Situation in India 1072 लोगों की मौत, नए केस में कमी

• LAST UPDATED : February 4, 2022

Corona Situation in India

इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली:

Corona Situation in India कोरोना (Corona Case) की रफ्तार पिछले चार दिनों से कम होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार आज देश में 1,49,394 नए मामले मिले हैं। जबकि इस दौरान 1072 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई है। जबकि यह संख्या बीते कल 1008 थी। बीते चार दिनों की बात करें तो आज तक 5005 लोग कोरोना का ग्रास बन चुके हैं। जबकि अभी देश में कोरोना महामारी से जूझते हुए 5 लाख 55 लोग जिंदगी से जंग हार गए हैं।

देश में सक्रिय केस 14,35,569

आज मिले नए मामलों के बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16,83,315 हो गई थी। जिनमें से 2 लाख 46 हजार 674 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं 1072 संक्रमितों की मौत होने के बाद देश में अब सक्रिय केसों की संख्या 14 लाख 35 हजार 569 रह गई है। डेली पॉजिटिविटी की बात करें तो यह दर भी घट कर 9.27 प्रतिशत पर आ गई है।

देश में कम हो रहे एक्टिव केस
देश में कम हो रहे एक्टिव केस

वैक्सीन अभियान पर दिया जा रहा जोर

कोरोना की तीसरी लहर का असर कम करने के लिस स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरी लगन से टीकाकरण (Vaccine in India)अभियान में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मेडिकल बुलेटिन में जिक्र किया गया है कि अभी तक देश में 1.68 डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 71.8 करोड़ लोगों को कोरोना के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 52 प्रतिशत आबादी को वैक्सीनेट कर दिया गया है। दूसरी ओर किशोरों को भी टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार देश में 15 से 18 वर्ष की आयु के 65 फीसदी बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई है।

वैक्सीन पर दिया जा रहा जोर

वैक्सीन पर दिया जा रहा जोर

Also Read : Maharashtra Accident निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 10 दबे, 7 की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook