होम / Corona Update 19 February 2022 थम रही तीसरी लहर, राहत के आसार

Corona Update 19 February 2022 थम रही तीसरी लहर, राहत के आसार

• LAST UPDATED : February 19, 2022

Corona Update 19 February 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Corona Update 19 February 2022 भारत में कोरोना की रफ़्तार आए दिन कम होती जा रही है जोकि सभी के लिए सुखद है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कल जहां 25,920 संक्रमित मरीज सामने आए थे वहीं 24 घंटे में अब 25 हजार से कम मामले आना सभी के लिए काफी सुखद है। मालूम हो कि देश में शनिवार यानि आज कोविड के 22,270 नए मामले आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 325 लोग जीवन की जंग हारे हैं।

14.1 फीसदी कम आए केस

Relief in India from Corona

पिछले दिन की तुलना में कोरोना के कसो में 14.1% की कमी दर्ज की गई है। वहीं 60,298 मरीज ठीक होकर अपने घर लोट गए गए है। देश में फ़िलहाल 2,53,739 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। वहीं रिकवरी रेट अब 98.21 % पर पहुंच गया है। हालांकि कोरोना ने अब तक कुल 5,11,230 लोगों की जान ली है ।

सबसे अधिक केस यहां

Corona Patients Decreasing in India

  1. केरल में 7780 केस
  2. महाराष्ट्र में 2068 केस
  3. कर्नाटक में 1333 केस
  4. राजस्थान में 1233 केस
  5. मिजोरम में 1151 केस

Also Read: Ahmedabad Serial Blast 38 दोषियों को फांसी और 11 को उम्रकैद

Connect With Us: Twitter Facebook