होम / Corona Update In India 24 घंटों में 6984 केस आए

Corona Update In India 24 घंटों में 6984 केस आए

• LAST UPDATED : December 15, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Update In India विश्वभर में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों की बात की जाए तो इस दौरान कोरोना संक्रमण के 6,984 मामले सामने आए हैं वहीं 247 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 8,168 लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 87,562 सक्रिय मरीज बचे हैं। देश में अब तक कुल 3,41,46,931 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। भारत में अब तक टीके की कुल 134 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

रिकवरी रेट 98.38 फीसदी (Corona Update In India)

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में एक्टिव केस कुल केस के मुकाबले 1% से भी कम हैं। ये दर वर्तमान में 0.25% पर है, जोकि मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। रिकवरी रेट 98.38% पर है, जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात करें तो यह दर 0.59%पर है, जोकि पिछले 72 दिनों से 2 फीसदी के नीचे बना हुआ है।

विश्व में 77 देशों में फैला ओमिक्रॉन: डब्ल्यूएचओ (Corona Update In India)

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एदोनाम गेब्रेसस ने बताया कि 77 देशों में ओमिक्रॉन की आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है। वहीं नित नए केस बढ़ते जा रहे हैं। गेब्रेसस ने कहा कि ओमिक्रॉन बेहद तेज गति से अपने पैर पसार रहा है।

Also Read: Domestic Airport in Ambala: 40 करोड़ रुपए मंजूर : गृह मंत्री

Connect With Us : Twitter Facebook