इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Update News देशभर में कोरोना की थमती तीसरी लहर के बीच आज भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 13,405 नए केस सामने आए हैं। हालांकि कोरोना से एक दिन में 235 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 42,851,929 पर पहुंच गई है वहीं एक्टिव केस 1,81,075 है।
कोरोना वायरस से अब तक देश में कुल 42,158,510 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक दिन की बात की जाए तो कुल 34,226 लोग रिकवर होकर अपने घर लोट गए हैं। इस समय देश का रिकवरी रेट 98.38% चल रहा है। वहीं अब तक भारत में कोविड से मरने वालों की संख्या 5,12,344 हो चुकी है।
डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में इस वक्त 1.24 प्रतिशत चल रहा है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.98 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 10,84,247 कोविड टेस्ट हुए हैं। कोरोना को हराने एक लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 35,50,868 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं और अब तक देश में कुल 1,75,83,27,441 डोज दी जा चुकी हैं।
Also Read: Z Plus Security आखिर डेरामुखी को क्यों मिली
Also Read: Punjab Haryana High Court Statement पत्नी जीवन नर्क बनाना चाहती है तो पति तलाक का हकदार