इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Update Today कुछ दिनों से कम हो रहे केसों ने फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 9,119 कोरोना के नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान जहां 396 कोरोना मरीजों की मौत हुई है वहीं 10,264 लोग स्वस्थ हुए। मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 1,09,940 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 539 दिन बाद सबसे कम है।
कल सुबह तक देश में कोरोना के 9,283 नए केस सामने आए थे और 437 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 10,949 लोग कोरोना से ठीक हो गए थे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कल शाम तक कोरोना वैक्सीन की 132 करोड़ (1,32,33,15,050) से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं।
टेस्टिंग में गिरावट की रिपोर्टों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब सहित 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर साप्ताहिक जांच दर में कमी आने तथा कुछ जिलों में संक्रमण दर में आ रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से सावधानी बरतने के लिए कहा है।