होम / Corona Update Today In India भारत में एक्टिव केस 17,36,628

Corona Update Today In India भारत में एक्टिव केस 17,36,628

• LAST UPDATED : January 18, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Update Today In India विश्वभर में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं वहीं भारत में कोरोना के केसों का उतार-चढ़ाव साफ देखा जा रहा है। ज्ञात रहे कि कल कोरोना के मामले जहां ढाई लाख केस क्रॉस कर चुके थे वहीं अब 24 घंटे में कुल 2 लाख 38 हजार नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक कमी दिल्ली में देखी जा रही है। यहां नए मामलों में 50% की कमी दर्ज की गई है। यहां केवल साढ़े 12 हजार केस ही बीते 24 घंटों में मिले हैं। देश में बेशक कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही हो, लेकिन सक्रिय मरीजों में बढ़ोेतरी दर्ज हो रही है। देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 17,36,628 पहुंच चुकी है। वहीं 310 लोगों की मौत भी कोरोना के चलते हो गई है। राहत की बात यह भी है कि करीब डेढ़ लाख मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर वापस भी जा चुके हैं।

वैक्सीनेश में तेजी लाई जाए : स्वास्थ्य मंत्रालय vaccination in india

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को ओमिक्रॉन (Omicrom) और कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्देश जारी किए थे कि अपने यहां पर वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान को अधिक प्रभावी तरीके से तेज करें। वहीं कुछ दिनों पहले किशोरों को भी टीका लगाने का काम देश में शुरू कर दिया गया था। बता दें कि करीब 3.46 करोड़ किशोरों को कोरोना रोधी टीका लगाया भी जा चुका है। विशेषज्ञ मानते हैं कि कोरोना को हराने के लिए जितना जरूरी टीकाकरण है उतना ही जरूरी कोविड नियमों का पालन करना भी है। बता दें कि आज तक देश मेें 1.58 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और यह अभियान आगे भी जारी है।

Also Read: Haryana Corona Status हरियाणा में ओमिक्रॉन हमलावर, कोरोना की चपेट में ट्रांसजेंडर भी

ओमिक्रॉन के मामले पहुंच 8000 के पार 

देश में ओमिक्रॉन के केस भी लगातार मिलते ही जा रहे हैं। बता दें कि भारत में नए वेरिएंट का मामला सबसे पहले कर्नाटक में सामने आया था। उसके बाद दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ समेत अन्य कई राज्यों में भी इसके मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। कुल मिलाकर कहें तो देश में इस समय ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार 900 के करीब पहुंच चुके हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook