India News (इंडिया न्यूज़), Corona Update, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4.49 करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,784 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से अभी तक 5,31,900 लोगों की जान गई है। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कुल 4,44,60,082 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,67,35,342 खुराक लगाई जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : BKU : हरियाणा में भी भारतीय किसान यूनियन चुनाव लड़ेगी : चढूनी
यह भी पढ़ें : BJP Meeting in Delhi : हरियाणा में 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श