इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Update Today विश्वभर में कई देशों में जहां कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत पैदा हो चुकी हैं, वहीं भारत में कोरोना के नए मामलों से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है, जिससे चिंता और बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,765 नए केस आए हैं और इस दौरान 477 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं, बीते 24 घंटों में केवल 8,548 कोरोना मरीज ठीक हुए जो नए केसों से कम हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले यानि ऐक्टिव केस अभी भी एक लाख से कम हैं और फिलहाल यह संख्या 99,763 है। वहीं मंत्रालय ने बतायाकि कोरोना का रिकवरी रेट 98.35% है। हालांकि, इस दौरान 477 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा है। सक्रिय मामले देश में अब तक आए कुल मामलों का सिर्फ एक प्रतिशत ही हैं। देश में अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 40 लाख 37 हजार 54 मरीज ठीक हो चुके हैं।
डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि वह कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की रफ्तार को देखते हुए स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। पिछले साल कोरोना के चलते 23 मार्च को देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद समय-समय पर कई देशों के साथ सीमित हवाई सेवा शुरू की गई थी।
Also Read : Corona New Variant कहीं कोरोना की तीसरी दस्तक तो नहीं