होम / Corona Vaccine Booster Dose भारत में बूस्टर डोज़ आज से हुई शुरू , ऐसे करें बुक

Corona Vaccine Booster Dose भारत में बूस्टर डोज़ आज से हुई शुरू , ऐसे करें बुक

• LAST UPDATED : January 10, 2022

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़

Corona Vaccine Booster Dose भारत में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। लगभग लाखों में केसों की बढ़ोतरी हो रही हैं और इसके साथ आज से बूस्टर डोज़ की प्रिक्रिया शुरू हो गयी है, जिसमे हेल्थ वर्कर्स, प्रमुख कर्मचारी और 60 साल से ऊपर वालों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। बूस्टर डोज के लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, वे सीधे अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं या फिर वैक्सीनेशन सेंटर जा सकते हैं। लेकिन इस बूस्टर डोज को लेकर आपके मन में बहुत से सवाल होंगे, जैसे- कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी? रेजिस्ट्रेशन फिर करवाना होगा या नहीं? कितने टाइम बाद ले सकते हैं बूस्टर डोज? आइए जानते है इन सभी सवालों के बारे में… (Corona Vaccine Booster Dose)

कौन सी बूस्टर डोज लगेगी? Corona Vaccine Booster Dose

जो भी व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के लिए जा रहें हैं, उन्हें वहीं वैक्सीन दी जाएगी जो उन्हें पहली दो डोज़ उन्हें मिल चुकी है। मतलब अगर आपको कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं तो आपको बूस्टर डोज भी कोविशील्ड ही लगेगी। (Booster Dose)

कब लगवा सकते है बूस्टर डोज Corona Vaccine Booster Dose

कोरोना वैक्सीन की दूसरा डोज लगवाने की तारीख से नौ महीने बाद ही बूस्टर डोज को लिया जा सकता है। जब व्यक्ति प्रिकॉशन डोज के लिए योग्य होगा तब उसे टेक्स्ट मैसेज भेजकर सूचित करेगा कि उसको तीसरा डोज लगवाने का समय हो गया है। (Booster Dose)

फ्री में लगेगी प्रिकॉशन डोज Corona Vaccine Booster Dose

सरकारी वैक्सीन केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज मुफ्त में लगाई जाएगी। हालांकि, प्राइवेट हॉस्पिटल में इस पर आपको पैसे देना पड़ेगा । वहीं इस पर सरकार का कहना है कि सभी नागरिक मुफ्त कोरोना वैक्सीन के हकदार हैं, भले ही उनकी इनकम कितनी भी हो। (Booster Dose)

ऐसे बुक करें प्रिकॉशन डोज How to Book Precautionary Dose

  • सबसे पहले आपको कोविन वेबसाइट पर जाना होगा।
  • कोविन डैशबोर्ड पर वैक्सीनेशन सर्विस में जाकर बुक वैक्सीनेशन स्लॉट पर क्लिक करें।
  • अपना पहले से दर्ज मोबाइल नंबर लिखें, आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी मिलेगा।
  • ओटीपी डालने के बाद अपने एरिया का पिन कोड डालें, जिससे आपके आस-पास के वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।
  • इसके बाद तारीख, टाइम के साथ अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें।
  • वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट की जानकारी देनी होगी, इसके बाद अपना वैक्सीनेशन करवाएं।

Also Read : Share Market Opening Bell बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 552 और निफ़्टी 160 पॉइंट ऊपर कर रहे कारोबार

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT