होम / Corona Variant वायरस को हल्के में न लें : डॉ. पॉल

Corona Variant वायरस को हल्के में न लें : डॉ. पॉल

• LAST UPDATED : December 15, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Variant देशभर में बढ़ते जा रहे कोरोना के नए वेरिएंट ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है। बीत कई दिनों से बढ़ रहे केसों ने सकते में डाल दिया है। देश में ओमिक्रॉन के 64 केस आ चुके है। इस बारे में भारत की कोविड टास्क फोर्स के चीफ डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि देश को ऐसे वैक्सीन प्लेटफॉर्म तैयार करने चाहिए, जिनमें वायरस के बदलते वैरिएंट के मुताबिक तेजी से बदलाव किए जा सकें।

वेरिएंट फैलना चिंता का विषय (Corona Variant)

कोरोना के वैरिएंट के फैलने की चिंता के बीच डॉ. पॉल ने इस बारे में कहा कि भारत में वायरस उस स्टेज की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है, जब उससे कम या मध्यम संक्रमण फैलता है। इस स्थिति को एंडेमिसिटी कहा जाता है। पॉल ने कहा कि कोरोना ने सिखाया है कि वायरस को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हेल्थ को लेकर बुस्टर डोज पर भी ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही हम एंडेमिसिटी की उम्मीद कर रहे हैं, जो कि एक हल्की बीमारी होगी जिसका हम सामना कर लेंगे।

Also Read: Omicron Variant In India Update देशभर में नए वैरिएंट के केस बढ़कर हुए 64

Connect With Us : Twitter Facebook