होम / Corona Virus Cases in India 8 माह बाद एक दिन में 3,17,532 केस

Corona Virus Cases in India 8 माह बाद एक दिन में 3,17,532 केस

• LAST UPDATED : January 20, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Virus Cases in India देशभर में कोरोना (Corona) के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। ज्ञात रहे कि कि कुछ दिनों केस घटने के बाद देश में फिर रफ्तार तेज हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं जो कि काफी चिंतनीय आंकड़ हैं। इस दौरान अगर मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो कुल 491 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा हैं वहीं ठीक होने वाले मरीजों की बात की जाए तो 24 घंटे में 2.23 लाख मरीज रिकवर हुए हैं। बता दें कि 19 जनवरी को 2.82 लाख लोग संक्रमित पाए गए थे।

3 लाख के पार केस आना चिंतनीय (Corona Virus Cases)

Omicron Current Update

बता दें कि देश में 8 माह के बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंचा है। दूसरी लहर में केस घटने के दौरान 15 मई को 3.11 लाख मामले मिले थे। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 91,519 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फिलहाल देश में 19.24 लाख एक्टिव केस हैं। देश में पहली बार 2 लाख से ज्यादा मरीज(2,23,990) ठीक भी हुए हैं।

देश में कोरोना पर एक नजर (Corona Virus)

अभी तक कुल कोरोना संक्रमित : 3,82,18,769
कुल मौत का आंकड़ा : 48,76,93
कुल ठीक हुए मरीज: 3,57,97,214

Omicron के मामले 9,287

वहीं, ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 9,287 हो गए हैं। कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मरीजों में आज 3.63% का इजाफा देखने को मिला है।

Also Read: Corona Death Cases In Haryana कोरोना के चलते जनवरी में अब तक 72 मरीजों की मौत

Also Read: Weather Update in North India कड़ाके की ठंड जारी, कल से बारिश के आसार

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox