होम / Corona Virus Update 10 May : देश में कोरोना वायरस 2,109 नए मामले सामने आए

Corona Virus Update 10 May : देश में कोरोना वायरस 2,109 नए मामले सामने आए

BY: • LAST UPDATED : May 10, 2023
  • उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,742 से घटकर 21,406 रह गई

India News (इंडिया न्यूज़) Corona Virus Update 10 May, नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2,109 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,742 से घटकर 21,406 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमितों की कुल संख्या अब 4.49 करोड़ (4,49,74,909) हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से आठ लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,722 हो गई है। इन आठ लोगों में वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें कोविड-19 से मौत की पुष्टि के बाद केरल ने मृतक संख्या में शामिल किया है। उसने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,406 है जो कुल संक्रमितों का 0.05 प्रतिशत है। मरीजों के कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय ने बताया कि बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,21,781 हो गई है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT