होम / Corona Virus Update Today 24 घंटों में 1008 मरीज जिंदगी की जग हारे, कुल केस 1,72,433 आए

Corona Virus Update Today 24 घंटों में 1008 मरीज जिंदगी की जग हारे, कुल केस 1,72,433 आए

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 3, 2022

Corona Virus Update Today

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Corona Virus Update Today देश में कोरोना की तीसरी लहर में आज के केस कल के मुकाबले थोड़े अधिक आए। जी हां, नए केसों मेंं मामूली बढ़ौतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन इस दौरान कोरोना से जंग लड़ रहे 1008 मरीज जिंदगी की जंग हार गए हैं।

एक्टिव केस घटकर 15,33,921 Corona Virus Update in India

देश में बुधवार को 1 लाख 61 हजार नए संक्रमित मिले थे, जिसके बाद सक्रिय केसों की संख्या 16 लाख 21 हजार 603 हो गई थी। वहीं आज मिले नए मामलों के बाद देश में एक्टिव केस घटकर 15,33,921 हो गए हैं। हालांकि नए संक्रमितों में मामूली इजाफा जरूर हुआ है। लेकिन चिंता की बात यह है कि लगातार तीसरी दिन मरने वालों की संख्या 1 हजार के पार हो रही है। बता दें कि इन तीन दिनों में कुल 3933 लोग कोरोना से जूझते हुए जान गंवा बैठे हैं।

सक्रिय केसों में गिरावट
सक्रिय केसों में गिरावट

तीसरी लहर में वैक्सीनेशन ही बचाव Corona Virus Update in India

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी पहले ही जारी की हुई है कि कोरोना से बचाव के लिए जनता को शीघ्र वैक्सीनेट (covid vaccination) करें। तीसरी लहर में संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही कमी विशेषज्ञ टीकाकरण को मान रहे हैं। बता दें कि अभी तक देश में कुल 167.87 करोड़ डोज जनता को लगाई जा चुकी हैं। इनमें किशोर और प्रीकॉशन डोज लेने वाले भी शामिल हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT